mirzapur

Apr 26 2024, 12:56

मीरजापुर: बारात से दो दिन पूर्व गायब युवक का भूसे के ढ़ेर में मिला शव, मचा हड़कंप

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में दो दिन पूर्व बरात से लापता हुए गांव निवासी युवक अजय कुमार प्रजापति 21 वर्ष का घर से करीब आधा किलोमीटर दूर शुक्रवार सुबह खलिहान में मड़ाई कर रखे हुए भूंसे के ढ़ेर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी

गुरुवार को लापता युवक अजय कुमार के पिता पहलोदी ने बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट ड्रमंडगंज थाने में दर्ज कराई थी। दूसरे दिन सुबह खलिहान में रखे हुए भूंसे के ढ़ेर में उसकी लाश मिली है। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी। बारात में गया अजय किन परिस्थितियों में गायब हुआ, उसकी मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई, शव भूंसे के ढ़ेर में किसने छुपाए यह सबकुछ संदिग्ध बना हुआ है। हालांकि मामला हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है। मौके पर ड्रमंडगंज सहित हलिया थाने की पुलिस फोर्स जहां छानबीन करने में जुटी हुई है वहीं क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी भी पहुंच कर पड़ताल करने में जुटे हुए थे।

शव को ले जाने की फिराक में जुटी पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा, अधिकारियों के आश्वासन पर हुए शांत

जिस भूंसे के ढ़ेर में अजय की लाश मिली है। वहां पर सुबह पहुंचे किसान भूंसे को बोरे में भर कर उसे खलिहान से घर ले जाने की तैयारी में जुटे हुए थे कि तभी अचानक भूंसे के ढ़ेर में आदमी का हाथ दिखाई दे जाने पर सभी वहां से शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए थे। थोड़ी देर बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे बाद में भूंसे के ढेर को हटाकर देखा तो उसमें युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी।

लाश मिलने की फौरन सूचना पुलिस को दी गई। उधर लाश मिलने की जानकारी होने पर बारात से 2 दिनों से गायक युवक के परिजन भी आशंका बस मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने लाश को देखते ही अजय के रूप में उसकी पहचान करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे थे। बताया जा रहा है कि अजय कुमार प्रजापति 21 वर्ष के पड़ोस में ही मंवई कलां, हलिया से नौगवां गांव में 24 अप्रैल 2024 की रात बारात आई हुई थी। बारात में घराती और बाराती पक्ष में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। बताया जा रहा है कि बाराती पक्ष की ओर से चाकू से प्रहार कर दिया गया था। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था। उसी रात से अजय भी गायब होना बताया जा रहा है।

धारदार हथियार से हत्या की आशंका

जिस भूसे के देर के पास अजय की लाश मिली है उससे कुछ दूरी पर छुड़ा (धारदार हथियार) का मुठिया बरामद हुआ है। तो कुछ दूर तक खून के छींटें भी मिले हैं। जिससे प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से हत्या की है। बहरहाल पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है। लाश मिलने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कड़ा अख्तियार करते हुए थाना प्रभारी को न केवल फटकार लगाई है, बल्कि अतिशीघ्र खुलासे का आश्वासन भी दिया है। हत्या की इस घटना से ग्रामीण इस कदर आक्रोशित हो उठे थे कि जैसे ही पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना की तैयारी शुरू किया कि वैसे ही ग्रामीण आक्रोश से भर उठे थे और पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया था। बाद में किसी प्रकार से उच्चाधिकारियों के समझाने बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुएं हैं तब जाकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी इत्यादि मौजूद रहे हैं।

mirzapur

Apr 25 2024, 18:49

नारियल पानी के आड़ में गांजे की सप्लाई करने वाले गैंग का पदार्फाश

मीरजापुर। जिले के अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नारियल पानी के आड़ में गांजे की सप्लाई करने वाले गैंग का पदार्फाश किया है। 45 लाख का 152 किलो गांजा डीसीएम ट्रक से कानपुर ले जाया जा रहा था सप्लाई करने.वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस ने दो गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है एक प्रतापगढ़ का तो दूसरा उत्तराखण्ड के उधमपुर का रहने वाला है। पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर के साथ आसपास जनपदों में महंगे दामों पर सप्लाई किया जाता था। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को मुखबीर के सूचना के आधार थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर डीसीएम ट्रक में सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों द्वारा पूछताछ में अपना राम सिंह पुत्र छेदी लाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व धर्मवीर सिंह पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर, उत्तराखण्ड बताया गया तथा डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ हैं।

पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 152 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्कर को जेल भेजा गया है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक वाहन संख्या: यूके 04 सीसी 0626 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा लादकर कानपुर ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।

mirzapur

Apr 24 2024, 17:45

इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं देने पर उपभोक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, महिला ने बचाया

मीरजापुर। हलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजकुमार मंगलवार की देर रात हथेड़ा गांव स्थित टीबीएस बाइक एजेंसी के सामने दरवाजे के रोशनदान में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची महिला ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गयी ज़हां पर उपचार किया गया है।

 राजकुमार ने टीबीएस एजेंसी से एक बाइक खरीदा था और एजेंसी संचालक द्वारा बाइक का थर्ड पार्टी का इंश्योरेंस पॉलिसी दे दिया। उपभोक्ता बाइक का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एजेंसी का चक्कर लगाता रहा लेकिन एजेंसी संचालक द्वारा आज कल कह कर दौड़ाया जा रहा था। इससे तंग होकर बाइक उपभोक्ता एजेंसी के सामने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान देने को प्रयास किया, लेकिन एजेंसी के सामने की महिला सुशीला ने उपभोक्ता को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखकर मौके पर पंंहुचकर उपभोक्ता को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर शोर मचाया। 

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उपभोक्ता को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने उपभोक्ता का उपचार किया है। इस संबंध में उपभोक्ता की मां नचकी ने सुबह से थाने में तहरीर देकर नगद कैस से बाइक खरीदा था एजेंसी संचालक द्वारा बाइक का इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं दिये बाइक दुर्घटना में रिपेयरिंग के लिए शोरूम में एक हजार किलोमीटर ज्यादा चलाना दर्शाया है।बाइक बनवा लो पैसा हम देंगे लेकिन पैसा नही दिए जिससे बेटा राजकुमार डिप्रेशन में आकर एजेंसी के सामने फांसी लगाकर जान देना का प्रयास किया। तहरीर के माध्यम से एजेंसी संचालक विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

mirzapur

Apr 24 2024, 13:55

शादी में तमंचा लहराने व अश्लील डांस करने का वीडियो हुआ वायरल

जिगना, मीरजापुर। तमाम सख्ती के बाद भी तमंचा लहराने का शौक समाप्त नहीं हो रहा है तो सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि अवैध तमंचा आ कहां से रहे हैं? विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के महड़ौरा गांव में शादी समारोह में तमंचा लहराने व अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया है। वायरल वीडियो में तमंचा लहराकर मस्ती करने वाले युवकों की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है।

हांलाकि वह पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दरअसल यह पूरा मामला विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के महड़ौरा गांव से जुड़ा हुआ है जहां बीती रात एक शादी समारोह में तमंचा लहराने व अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। जब यह जानकारी पुलिस को हुई तो वायरल वीडियो में तमंचा लहराकर मस्ती करने वाले युवकों की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है।

mirzapur

Apr 24 2024, 13:50

महिला यात्री ने रोडवेज बस कंडक्टर व चालक पर लगाया गहना चोरी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मीरजापुर। कानपुर से आ रही रोडवेज बस में महिला यात्री के साथ ड्राइवर एवं कंडक्टर ने मिलकर की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है। जानकारी होने पर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित महिला अशिका द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक मीरजापुर से मिलकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता कानपुर से मीरजापुर बारात में शामिल होने आ रही थी। वह सोनभद्र की रहने वाली हैं, उनकी कानपुर में शादी हुई है जहां से वह मीरजापुर आ रही थी। उनके बैग में रखे गहने समेत लाखों के सामान चोरी कर ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गये हैं।

पुलिस अधिक्षक मीरजापुर को दिये गये पत्र में अंशिका द्विवेदी पुत्री शशिकांत द्विवेदी दुधिया, मोकरसिम, सोनभद्र ने रोडवेज बस में ज्वेलरी व पैसा चोरी होने के संबंध में शिकायत करते हुए चालक परिचालक को आरोपित किया है। बताया कि उनकी शादी लगभग 1 वर्ष पहले कानपुर हुई थी। वह अपने ससुराल कानपुर से 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को रात 11:30 बजे रोडवेज बस जो कि मिर्जापुर डिपो की थी जिसका नम्बर यूपी 78 एच टी 6049 है, से मिर्जापुर के लिए निकली थी। उनके पास एक ट्राली बैंग था जिसको उन्होंने अपने पास रखा था। आरोप है कि ड्राइवर व कन्डक्टर बैंग को जबरदस्ती दबाव बनाकर बैंग को अपने पास रखवा लिए और बोले कि परेशान न हो बैग की जिम्मेदारी उनकी है।

चालक जहां बैंग रखावाए थे वहीं एक आदमी बैठा हुआ था जो कि उनके बैग के उपर बार-बार पैर रख रहा था तथा बस के साउण्ड में अपने फोन को कनेक्ट करके तेज आवाज में गाना बजा रहा था और बार बार लाइट बंद कर रहा था। जब मिर्जापुर में 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को सुबह लगभग 7:00 बजे बस रूकी तब वह सोनभद्र के लिए दुसरी बस में बैठी तभी उन्होंने पानी निकालने के लिए बैग खोला तो बैग के उपर का चैन खुला व बैग कटा दिखाई दिया तो उन्होंने मउस समय ज्यादा ध्यान नहीं दिया और घर जाकर बैग खोली तो उसमें से पुरा ज्वेलरी और पैसा तथा कुछ कपड़े के साथ ही मेकअप का सामान गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिंसक गई थी। महिला की फरियाद पर एसपी ने बताया है कि शिकायत मिली है छानबीन के बाद ही कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

mirzapur

Apr 24 2024, 12:09

मीरजापुर: पेशकार ने निगला जहरीला पदार्थ, सीएचसी से रेफर

मीरजापुर। जिले के मड़िहान तहसीलदार में पेशकार रामसहाय सिंह ने बुधवार की सुबह तकरीबन नौ बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया। जानकारी होते ही तहसील कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी। आनन फानन में उपचार के लिए उन्हें सीएचसी मड़िहान ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। रामसहाय सिंह लगभग 25 वर्षो से मड़िहान तहसील में अर्दली से प्रमोशन होकर पेशकार पद पर थे। बताया गया कि सेवानिवृत्त होने में डेढ़ वर्ष का समय बचा हुआ था।

राजस्व परिषद अध्यक्ष डा. रजनीश दूबे का 18 अप्रैल को मड़िहान का निरीक्षण था। न्यायालय से फाइल पत्रावलियों के गायब होने के आरोप में कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा था। जिससे कई कर्मचारी आहत चल रहे हैं तो कुछ डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं। हालांकि अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से साफ कतराते नजर आएं हैं। पेशकार के इस कदम से तहसील कर्मियों में हड़कंचने के साथ-साथ अधिकारियों के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है।

mirzapur

Apr 22 2024, 18:59

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

मीरजापुर। संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

गोदाम में आग लगने की सूचना परस्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे रहें हैं वहीं आरेप है कि आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही पहुंच पाई थी। लाखों का कबाड़ जलकर खाख होना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर रोड पर एक व्यक्ति की कबाड़ की दुकान और गोदाम है जहां सोमवार को संदीप परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ बूझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और देखते ही देखते गोदाम से धूं-धूं कर आग की लपटे ऊपर उठने लगी थी। इसमें लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

mirzapur

Apr 22 2024, 18:54

कचरे के रूप में बच जाने वाला प्लास्टिक इंसान सहित जानवरो व प्रकृति को भी बड़ा नुकसान पहुंचाता है

मीरजापुर। जिला विज्ञान क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें 207 बाल वैज्ञानिक बच्चे एवं अध्यापकों ने प्रतिभागिता किया।

विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय, वनस्पति शास्त्री डॉक्टर एसी मिश्र, शोध छात्रा रश्मि मिश्र, डॉक्टर आरके सिंह रहे। जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि पृथ्वी केवल मनुष्यों का ही नहीं बल्कि करोड़ों जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों का भी घर है। मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पृथ्वी को कई तरह के नुकसान पहुंचा रहे है। जिसके चलते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या आ रही है।

पृथ्वी दिवस को मनाने का सबसे अहम उद्देश्य पृथ्वी को सम्मान देना। सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था। वर्ष 2024 के पृथ्वी दिवस की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक है। इस थीम का उद्देश्य पृथ्वी पर बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में लोगो को जागरूक करना है।

वनस्पति शास्त्री डॉक्टर एसी मिश्र ने कहा कि साफ तौर पर प्लास्टिक के दो पक्ष है। एक वह है जिससे वह हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाने की दृष्टि से उपयोगी है, दूसरा वह है जिससे कि प्रदूषक तत्व और इंसानों एवं जानवरों में बीमारियां फैलाने वाले एक तत्व के रूप में मौजूद है और उससे छुटकारा पाने या फिर उनका कोई विकल्प खोजने की जरूरत है। प्लास्टिक कोई समस्या न बने अगर उसे आसानी से रीसाइकल किया जा सके।प्लास्टिक के रीसाइकल के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसके लिए अलग अलग तरीके खोज रहे है।

शोध छात्रा रश्मि मिश्र ने कहा कि उपयोग के दौरान कचरे के रूप में बच जाने वाला प्लास्टिक इंसान एवं जानवरो सहित प्रकृति को भी बड़ा नुकसान पहुंचाता है।प्लास्टिक की थैलियों, दूध एवं पानी के बोतलों, लंच बॉक्स या डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ का सेवन मनुष्य को नुकसान पहुंचाता है क्योंकि गर्मी एवं धूप आदि कारणों से रासायनिक क्रियाएं प्लास्टिक के विषैले प्रभाव उत्पन्न करती है जो कैंसर आदि तमाम बीमारियों का जन्म देती है।सच तो यह है कि प्लास्टिक अपने उत्पादन से लेकर इस्तेमाल तक सभी अवस्थाओं में पर्यावरण एवं समूचे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरनाक है।

डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि हमें अपने पृथ्वी के बचाने के लिए प्लास्टिक के प्रयोग को कम करना पड़ेगा यह तभी संभव है जब सभी इस बात को अच्छी तरह से समझे। जिस बोतल बंद पानी को आमतौर पर साफ सुथरा और पीने योग्य माना जाता है उसमें भी प्लास्टिक के कण पाए जाते है। ये बोतले कितना ज्यादा कचरा पैदा करती है इसका अंदाजा इसी से लगता है कि दुनिया के हर मिनट 10 लाख प्लास्टिक बोतले खरीदी जाती है जिनसे 50 प्रतिशत कचरा बनता है।

समापन सत्र में सभी ने प्लास्टिक से बने सामानों का कम से कम प्रयोग करने एवं अपने पृथ्वी को बचाने की शपथ ली।

mirzapur

Apr 22 2024, 18:53

मप्र में लोस चुनाव सम्पन्न कराने के लिये मूरजापुर से 480 होमगार्ड के जवान किए गए रवाना

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आज जनपद के 480 होमगार्ड के जवान 16 बसों में बैठाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने होमगार्डो के बसो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इसके पूर्व उन्होने सभी जवानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश व जनपद में अच्छा कार्य करने का यह परिणाम है कि जनपद मीरजापुर के होमगार्ड के जवानो को मध्य प्रदेश में भी शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की गयी हैं जिसके तहत 40 होमगार्ड जवान मध्य प्रदेश के सतना जनपद में तथा 440 होमागर्ड मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के लिये भेजा जा रहा हैं। उन्होने सभी होमागार्डो को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देते हुये कहा कि वहां जाकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करे ताकि जनपद की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो। उन्होने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत हो तो तत्काल होमगार्ड कमांडेड से वार्ता कर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा फरवरी माह में दुर्घटना घायल मृतक होमगार्ड प्रवेश कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती इंदिरासनी देवी को होमगार्ड विभाग की तरफ से तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी जायेगी। इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह उपस्थित रहें।

mirzapur

Apr 22 2024, 17:53

तीन बच्चों संग डूब रहे व्यक्ति नहीं चला पता, बच्चों को नाविकों ने बचाया

मीरजापुर। रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने आये व्यक्ति की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई है, जिसके शव की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार

शहर कोतवाली के कच्ची सराय स्वर्गीय गुड्डू की बेटी के शादी समारोह में भाग लेने के लिए उनके तमाम नात रिश्तेदार आये हुए थे उन्हीं लोगों में दुलईपुर, चंदौली के रहने वाले शमशेर अली 38 वर्ष भी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आए हुए थे।

वह बच्चों के साथ नारघाट घूमने के लिए निकले थे जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान वह बच्चों सहित डूबने लगे थे। जिन्हें डूबता हुआ देख मौके पर मौजूद नाविकों ने तो तीनों बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन शमशेर अली को जब तक बचाते तब तक वह गहरे पानी में जाकर डूब चुके थे।

जिनकी तलाश होती रही है। बताया जा रहा कि वह दुलहीपुर से यहां अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आए हुए थे। जिनके गंगा नदी में डूब जाने की खबर से शादी का माहौल मातम में बदल गया है।